(बुन्देली बाबू डेस्क) नरसिंहपुर जिले के सुआतला-राजमार्ग थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर ग्राम गोसरा के समीप जबलपुर से भोपाल जा रही स्कार्पियों के पलटने से 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त काले रंग की स्कार्पियों जबलपुर से भोपाल की ओर जा रही थी इसी दौरान राजमार्ग के समीप स्थित ग्राम गोसरा के निकट आगे चल रहे बाईक सवार को बचाने के फेर में स्कार्पियों अनियंत्रित होकर सड़क से दूर जा गिरी।
जिससे उसमें सवार सागर जिले के रहली तहसील के चांदपुर के निवासी 42 वर्षीय हर्ष नेमा की मौके पर मौत हो गई। थाना पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर विवेचना आरंभ की गई है।
Leave a Reply