(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में घिरी शिवराज सरकार घटना से हुए डेमेज कंट्रोल के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। विगत मंगलवार को आरोपी की गिरप्तारी के बाद बुधवार दोपहर में प्रशासन का बुल्डोजर आरोपी के घर पहुँच गया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ कर दी।
इससे पूर्व प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कानून अपना काम कर रही है। अतिक्रमण चिह्नित की जा रही है। उसके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया कि वीडियो पहले सामने आए थे तो सीधी पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि यह जांच बिंदू में शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीधी की घटना बहुत ही घृणित और निंदनीय है। माननीय मुख्यमंत्री ने संज्ञान में आते ही छै। की कार्यवाही के आदेश दे दिए, बुलडोजर भी चलेगा।
रात्रि दो बजे हुई गिरप्तारी लोगो ने आरोपी की अकड़ पर किये तंज
सीधी पुलिस के मुताबिक प्रवेश शुक्ला को रात दो बजे गिरफ्तार किया गया है, आरोपी की गिरप्तारी के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और लोगो ने जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
वीडियों में आरोपी को गाड़ी से लेकर जब पुलिस पहुँची तो आरोपित की चाल को लेकर लोगो से पुलिस और आरोपी को जमकर घेरा लोगो ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि आरोपी की अकड़ को देखकर लगता है कि वह थाने का औचक निरीक्षण करने आया है।
मामले को लेकर कांग्रेस ने वीडियों में पुलिस अधिकारी के द्वारा आरोपी की पीठ थपथपाने का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी से थाने में पूछताछ की जा रही है। चुनावी साल में कांग्रेस ने बीजेपी को मसले पर घेर लिया है। इसके बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी है।
शिवराज ने दिये कड़ी कार्रवाई के निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो पूरे प्रदेश में नजीर बनेगी। इसके साथ ही वह किसी भी पार्टी से हो लेकिन उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
मायावती बोली संपत्ती जब्त हो घर ध्वस्त करो
सीधी की घटना से मध्यप्रदेश शर्मसार है। वीडियो वायरल होने के बाद एमपी सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवेश शुक्ला से पूछताछ की जा रही है।
इस बीच यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर एमपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी उसे अपनी पार्टी का नहीं बता रही है। मायावती ने कहा है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता की तरफ से पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार मुजरिम को बचाने में जुटी है। साथ ही उसे अपनी पार्टी का नहीं बता रही है। वहीं, उस आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है। मायावती ने मांग की है कि उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी संपत्ति जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनाएं सभी को शर्मसार करती हैं।
Leave a Reply