हिट एण्ड रन में युवक की मौत के बाद पुलिस की अभद्रता के खिलाफ प्रदर्शन

शव रखकर स्टेट हाईवे पर लगाया जाम, मामला बटियागढ़ थाने का

Demonstration against police indecency after death of youth in hit and run
Demonstration against police indecency after death of youth in hit and run

(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्यप्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ थाने क्षेत्र में हिट एण्ड रन की दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत के बाद वाहन की तलाश और कार्रवाई को लेकर रिर्पोट दर्ज कराने गये परिजनों से पुलिस द्वारा अभद्रता किये जाने का आरोप है। मामले को लेकर आक्रोशित भीड़ ने दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम लगा दिया।

जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराकर यातायात बहाल किया। मामले में परिजनों का आरोप है कि वह दुर्धटना के बाद मौके से फरार वाहन एवं चालक का पता लगाने का निवेदन करने वे लोग बटियागढ़ थाना गए जहां पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और गाली-गलौज की गई और रिपोर्ट दर्ज करने से मना किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत बुधवार को दमोह जिले के बटियागढ़ बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुटेरा गांव निवासी आजाद खान को तीन जुलाई को एक अज्ञात कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था।

इसका इलाज जबलपुर में चल रहा था, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि वह लोग बटियागढ़ थाना गए जहां पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। गाली-गलौज की गई और रिपोर्ट दर्ज करने से मना किया गया।

इसके कारण मुस्लिम समुदाय के साथ ग्रामीणों द्वारा बटियागढ़ बायपास पर शव रखकर चक्काजाम किया गया। परिजनों का कहना था कि पुलिस उस चार पहिया वाहन को जब्त करे जिसने उनके बेटे को टक्कर मारी है और जिन पुलिसकर्मियों के द्वारा अभद्रता की गई है उन पर कार्रवाई की जाए।

करीब दो घंटे तक परिजन हंगामा करते रहे और सड़क पर जाम लगा रहा। मौके पर बटियागढ़ पुलिस मौजूद रही, वहीं पथरिया एसडीएम, बटियागढ़ तहसीलदार एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर जाम खुलवाया और परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*