(देवरीकलाँ) देवरी नगर के प्रतिष्ठत व्यवसायी, समाजसेवी व्यापारी महासंघ एवं गहोई वैश्य पंचायत के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद गुप्ता का रविवार सुबह हृदयघात के कारण निधन हो गया। उनके निधन से देवरी व्यापार जगत में शोक की लहर है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त कर दुखित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
श्री विनोद गुप्ता देवरी नगर में जाना पहचाना नाम थे एक समाजसेवी एवं व्यवसायी के रूप में उन्होने लंबे समय तक समाज के लिए सक्रियता के साथ काम किया। गहोई वैश्य पंचायत देवरी के अध्यक्ष के साथ ही वह देवरी व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष के रूप में वह सक्रियता से कार्य कर रहे थे। पूर्व में वह ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं नगरपालिका देवरी में पार्षद भी रहे।
रविवार सुबह लगभग 8 बजे उन्हे सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद वह गिर गये और उन्हे तत्काल देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे अपनी पत्नि एक पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये। उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 8.30 बजे बड़ा पुल संगम घाट स्थित शमशान घाट में संपन्न होगा।
Leave a Reply