(बुन्देली बाबू) निर्वााचित जनप्रतिनिधियों को अक्सर लोग अपनी मूल भूत जरूरतों से जुड़ी समस्याओं को लेकर फोन लगाते है और निराकरण की मांग करते है। परंतु कुछ मनचले नशे की हालत में उन्हे तंग करने से बाज नही आते। मामला उत्तरप्रदेश के बरेली लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहाँ से सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार को देर रात्रि फोन लगाकर एक ग्रामीण से शराब ठेका जल्दी बंद होने की शिकायत की।
उसने कहा कि वह शराब नही ले पाया है मामले में सांसद द्वारा उसे दिल्ली से शराब भिजवाये जाने की बात कही गई। साथ ही उसे सुधरने की नसीहत भी दी गई। पूरी बाचतीत का आडियों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसकों लेकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है।
शराब दूकानों को लेकर अक्सर देर रात्रि तक खोले जाने, महंगी दरों पर शराब बिक्री एवं सार्वजनिक स्थलों पर अशांति फैलने संबंधी शिकायते नागरिकों द्वारा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से की जाती है। परंतु यूपी के बरेली में नया मामला सामने आया है। यहां एक शराबी ने क्षेत्र सांसद छत्रपाल गंगवार को कॉल करके शिकायत में कहा कि दस बजे से पहले शराब की भट्टी (दुकान) बंद हो गई है। उसे शराब की जरूरत है। उसने सांसद से कार्रवाई करने की मांग की। सांसद द्वारा दिल्ली में होने की बात कहे जाने पर शराबी बोला कोई बात नहीं फिर। इसके बाद सांसद ने पूछा कि कहां के रहने वाले है तो शराबी कहता है कि भोजीपुरा का और साथ-साथ ही उसने सांसद को अपना नंबर सेव करने की बात कही।
देर रात्रि शराबी के फोन से चकित सांसद पहले तो मामला समझ नहीं पाए। बाद में उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हूं। अभी दिल्ली से शराब भिजवा देता हूं। सांसद ने शराबी को सुधारने की चेतावनी दी। कहा कि मैंने अच्छे अच्छों को सुधार दिया है। तुम मुझे सही से पहचान नहीं पाए हो, होश में आ जाओ। पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।
इस बातचीत का लगभग 2 मिनिट का ऑडियों वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर खुलकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। कुछ लोग शराब को सरकार अति आवश्यक सेवा मानते हुए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बता रहे है तो कुछ लोग इसे विपक्षियों की शरारत मान रहे है। सरकारी नियमों में शराब के ठेके खोले जाने एवं बद होने का समय निर्धारित किया गया है। जिसके उल्घंन पर संबंधित लाईसेंस धारक पर कार्रवाई का प्रावधान है।
दमोह में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दिन दहाड़े हत्या
कौन है छत्रपाल सिंह गंगवार
छत्रपाल सिंह गंगवार उत्तरप्रदेश की बरेली लोकसभा से सांसद है, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उन्होने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण सिंह एरन को 38 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था। इससे पूर्व बरेली लोकसभा से भाजपा के सांसद संतोष गंगवार थे जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक होने के कारण उनका टिकिट पार्टी द्वारा काट कर छत्रपाल सिंह गंगवार को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में उन्हें कुल 5 लाख 67 हजार 127 वोट मिले जबकि समाजवादी प्रत्याशी प्रवीण एरन को 5 लाख 32 हजार 323 मत प्राप्त हुए थे। छत्रपाल गंगपार पूर्व में दो बार बहेड़ी विधानसभा सें विधायक रह चुके है, साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार में राजस्व राज्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।
संसद में जय हिन्दु राष्ट्र का नारा लगाकर चर्चा में आए
विगत दिनों संपन्न 18वीं लोकसभा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान वह जय हिन्दु राष्ट्र का नारा लगाकर चर्चा में आये थे और मीडिया की सुर्खियों में भी रहे थे। दर असल उत्तर प्रदेश बरेली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ के बाद जय हिन्दू राष्ट्र बोल दिया था जिसकों लेकर सदन में हंगामा मच गया। मामले में विपक्ष ने कहा कि संविधान की शपथ लेकर ऐसी बात नहीं कही जा सकती, ये संविधान विरोधी है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसका विरोध किया। इस लोकसभा के शपथग्रहण कार्यक्रम में सांसदों द्वारा ली गई शपथ चर्चा का विषय रही, कुछ सांसदों ने शपथ के बाद नारे भी लगाये। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने अपने शपथ के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की जय का नारा लगाया।
वहीं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ के बाद जय फिलिस्तीन नारा लगाकर सभी को हैरत में डाल दिया। यह पहला अवसर था जब भारतीय संसद में शपथ ग्रहण के दौरान किसी अन्य राष्ट्र का जयकारा लगाया गया हो। मामले को लेकर जमकर विवाद हुआ और मीडिया में भी यह मुद्दा छाया रहा। बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने कहा कि कि भारत में रह कर भारत माता की जय नहीं बोलते लेकिन फिलिस्तीन की जय बोलते हैं. ये लोग संविधान के नाम पर एंटी कॉन्सटिट्यूशन का काम कर रहे हैं।
होटल में महिला कांस्टेबिल के साथ पकड़े गए डिप्टी एसपी का डिमोशन कर सिपाही बनाया
लुटेरी दुल्हन ने 7 बार रचाया झूठा ब्याह लूट ले गई लाखों के गहने और नगदी
Leave a Reply