(देवरीकलाँ) सरकारी राशन दुकान के माध्यम से गरीब हितग्राहियों को शासन द्वारा प्रदाय खाद्यान के वितरण मे गड़बड़ी एवं भृष्टाचार किये जाने से नाराज सिमरिया एवं सुानपुर के ग्रामीणों ने दूकान संचालक के विरूद्ध जिला कलेक्टर के नाम नायम तहसीलदार को शिकायती ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि देवरी तहसील की ग्राम पंचायत सुजानपुर के टोला सिमरिया में राशन दुकान दुकान क्रमांक 1009084 में संचालक द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं। हितग्राहियों ने बताया कि केवाईसी के दौरान हितग्राहियों के मोबाइल पर राशन निकाले के संदेश पहुंचे थे जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जिसमें महिलाये भी शामिल थी एसडीएम कार्यालय देवरी पहुंचे और शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकानदार ने हितग्राहियों से आधार फीडिंग केवाईसी के नाम पर फर्जी तरीके से मशीन पर अंगूठा लगवा लिया और माह जुलाई का हितग्राहियों को राशन नही दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दूकान संचालक फर्जी तरीके से ग्रामीणों से मशीन पर अंगूठा लगवा लेते है जिससे उन्हे राशन प्राप्त नही हो रहा है।
मूंग उपार्जन में गड़बड़ी मामले में 3 कृषि साख समितियां ब्लैक लिस्ट 2 को नोटिस
ग्रामीणों का कहना है कि दुकान संचालक शासकीय नियमों की अनदेखी कर निर्धारित समय के विपरीत अपने मनमाफिक समय पर दुकान संचालित करते है। ज्ञापन में कहा गया कि सुजानपुर, सिमरिया, बेरखेरी, सिलारपुर, के हितग्राही इस अव्यवस्था से परेशान है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि हितग्राही पुरन पटेल, नरन सिंह, डेलन गौंड, गणपत गोंड, रमेश लोधी, परसोत्तम गोंड, कुसमरानी गौंड, सरोजरानी गौंड, कमला बाई गोंड को जुलाई माह का राशन प्रदाय नही दिया है। ग्रामीणों में मामले में जांच एवं कार्रवाई की मांग की। नायब तहसीलदार देवरी द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर नियमानुसार जांच एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
केसली पुलिस ने पकड़े पेशेवर बाइक चोर, जंगल में छिपाकर रखी 23 मोटर बाइक बरामद
सागर के सिविल लाईन इलाके में माँ और 2 मासूम बेटियों की जघन्य हत्या
Leave a Reply